बिहार कैबिनेट में 31 मंत्रियों ने ली शपथ,RJD को सबसे ज्यादा सीटें: तेज प्रताप फिर हुए शामिल
बिहार (Bihar) में एक बार फिर कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार हुआ है। जिसमें कुल 31 विधायकों ने शपथ ली है। जिनमें से आरजेडी (RJD) के 16, जेडीयू (JDU) के 11, कांग्रेस (Congress) के 2, हम (HAM) से 1 और 1 निर्दलीय विधायक ने शपथ ली हैं।
बता दे कि नए मंत्रिमंडल में मुसलमानों की संख्या 5 है। साथ ही आरजेडी (RJD) ने यादवों को सबसे अधिक 7 सीटें दी है, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी शामिल हैं।
नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में तेजप्रताप को एक बार फिर से जगह मिली है। उन्हें मंत्री बनाया गया है। वहीं सबसे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने मंत्री पद की शपथ ली। और उनके साथ ही 5 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
ये है कुल 31 विधायकों जिन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
1.विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
2.विजेंद्र यादव-जेडीयू
3.आलोक मेहता-राजद
4.तेज प्रताप यादव- राजद
5.आफाक आलम-कांग्रेस
6.अशोक चौधरी-जेडीयू
7.श्रवण कुमार-जेडीयू
8.लेसी सिंह -जेडीयू
9.सुरेंद्र यादव-राजद
10.रामानंद यादव-राजद
11.जमां खान-जेडीयू
12.मदन साहनी-जेडीयू
13.संजय झा-जेडीयू
14.ललित यादव-राजद
15.संतोष कुमार सुमन- हम
16.कुमार सर्वजीत -राजद
17.सुमित कुमार(निर्दलीय)
18.शीला मंडल(जेडीयू)
19.चंद्रशेखर यादव(राजद)
20.समीर महासेठ(राजद)
21.सुनील कुमार(जेडीयू)
22.अनिता देवी- (आरजेडी)
23.जितेंद्र राय- (आरजेडी)
24.सुधाकर सिंह-(आरजेडी)
25.जयंत राज-( जेडीयू)
26.इसराइल मंसूरी(आरजेडी)
27.सुरेंद्र राम(आरजेडी)
28.कार्तिक सिंह(आरजेडी)
29.शाहनवाज आलम(आरजेडी)
30.मुरारी गौतम(कांग्रेस)
31.भरत भूषण मंडल(आरजेडी)
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News